इंडिया न्यूज़। देश में पिछले 24 घंटे में तीन राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के 27 सक्रिय मामले बढ़े और एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने मंगलवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219 करोड़ 56 लाख से अधिक टीके दिए जा चुके हैं। इस दौरान देश में कोरोना के 862 नये मामले समाने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 1,503 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं, जिससे अब कोरोना से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,93,409 हो गई है और स्वास्थ्य दर 98.76 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 21 सक्रिय मामले सामने आए उसके बाद कर्नाटक में तीन, मणिपुर में दो तथा केन्द्रशासित प्रदेश में अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर एक सक्रिया मामला सामने आया है। इस बीच कोरोना महामारी से एक व्यक्ति की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या 5,28,980 तक पहुंच गयी है। मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। इस बीच तमिलनाडु में 185 मामले घटकर 2939 रह गई है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 3549869 पहुंच गई और मृतकों का आंकड़ा 380048 पर बरकरार है।

केरल में भी 150 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 3,735 रह गई है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 67,44,977 तक पहुंच गयी और मृतकों का आंकड़ा 71,356 है। राष्ट्रीय राजधानी में 38 मामले घटकर सक्रिय संख्या 385 रह गयी है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1978783 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 26,508 हो गया है। कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के तीन मामले बढ़कर 2,329 हो गए हैं। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 40,25,411 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40,296 पर स्थिर है। महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के सक्रिय मामलों की संख्या 2,496 हैं और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 79,79,019 हो गयी है। यहां मृतकों की संख्या 1,48,379 पर बरकरार है। पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी के सक्रिय मामलों की संख्या 83 घटकर 1,268 रह गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 20,94,942 हो गयी है और मृतकों की संख्या 21,527 स्थिर है।

गुजरात में पिछले 24 घंटे में सात सक्रिय मामले घटकर 591 हो गए हैं। इस महामारी से स्वस्थ्य होने वालों की कुल संख्या 12,64,944 है और मृतकों का आंकड़ा 11,038 पर स्थिर है। राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण के 12 मामले घटने से सक्रिय मामलों की संख्या 379 हो गई और अब तक 13,04,151 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 9,644 पर बरकरार है। ओडिशा में कोरोना महामारी के आठ मामले घटने के साथ राज्य में सक्रिय मामले घटकर 480 हो गए हैं। इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 13,26,212 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 9,203 पर स्थिर है।