Corona Situation in India
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Corona Situation in India भारत में कोरोना के मरीजों में लगातार दूसरे दिन कम केस मिलने से थोड़ी राहत मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पॉजिटिविटी रेट 15.52 होने के चलते बीते 24 घंटों में देश में 2 लाख 55 हजार 874 नए केस मिले हैं। लेकिन इस दौरान 614 कोरोना पीड़ितों की मौत हो गई है। वहीं नए संक्रमित मिलने के बाद सक्रिय केसों में बढ़ोतरी हो गई है। इस समय देश में एक्टिव केस 22 लाख 36 हजार 842 हो गए हैं।
कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या Corona Situation in India
बीते 24 घंटे में देश में 2,55,874 नए संक्रमित मिले हैं। जो कि बीते कल के मुकाबले करीब 50 हजार कम हैं। कोरोना का ग्राफ गिरने की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने थोड़ी राहत भरी सांस ली है। वहीं दूसरी ओर राहत स्वस्थ होकर घर लौटे मरीजों की वजह से भी मिली है। क्योंकि इसी दौरान 2 लाख 67 हजार 753 कोरोना पीड़ितों ने कोरोना को मात दे दी है और वह वापस घर लौट गए हैं।
देश में वैक्सीन पर जोर Corona Situation in India
कोरोना की तीसरी लहर को बेअसर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार वैक्सीनेशन अभियान चलाए हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में आज तक 162.92 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। यह कार्य आगे भी जारी रखते हुए किशोरों को भी कोरोना रोधी टीका लगाने का काम किया जा रहा है।
Connect With Us : Twitter Facebook