होम / Corona Update कल के बजाय आज कोरोना के 1480 ज्यादा नए केस आए

Corona Update कल के बजाय आज कोरोना के 1480 ज्यादा नए केस आए

Vir Singh • LAST UPDATED : November 3, 2021, 10:03 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Corona Update देश में कोरोना के नए केसों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। कभी नए केस कम हो जाते हैं तो कभी बढ़ जाते हैं। आज सुबह तक पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 11,903 नए मामले सामने आए।

मंगलवार को यह आंकड़ा 10,423 था। यानी कुल मिलकार पिछले 24 घंटों में कल की बजाय आज सुबह तक 1480 नए केस सामने आए। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर लगातार 98.22 फीसदी से ज्यादा बनी हुई है, जो अच्छा संकेत है।

Read More : Fear Of Corona त्योहार के बीच कोरोना का डर, ये राज्य दे रहे चेतावनी

Corona Update जानिए 24 घंटे में कितने मरीज ठीक हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले एक दिन में कोरोना के 14 हजार 159 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा अब 3 करोड़ 36 लाख 97 हजार 740 पर पहुंच गया है। हालांकि, इस दौरान कोरोना से 311 मौतें भी हुई हैं।

एक्टिव केस एक फीसदी से भी कम, 252 दिन में सबसे कम आंकड़ा

देश में कोरोना के एक्टिव केस एक फीसदी से भी कम रह गए हैं। मौजूदा समय में यह 0.44 फीसदी है, जो कि मार्च 2020 यानी महामारी की शुरुआत से अब तक का सबसे कम आंकड़ा है। भारत में अब कोरोना के सिर्फ 1 लाख 51 हजार 209 एक्टिव मरीज ही रह गए हैं। बीते 252 दिन में यह सबसे कम आंकड़ा है। वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.18 फीसदी है और यह बीते 40 दिनों से 2 फीसदी से नीचे बना हुआ है।

Read More :Corona Update कोरोना के 10,423 नए केस, एक्टिव भी घटे

Read More :Dengue Outbreak अब डेंगू पर वार, केेंद्र ने 9 राज्यों में भेजी टीमें

Connect With Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.