इंडिया न्यूज Corona Update:
देश में कोरोना केस तेजी से फिर बढ़ने लगे हैं। बीते कल कोरोना केसों की संख्या 8 हजार पार हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8582 नए केस सामने आए हैं। यह संख्या कल की तुलना में 253 ज्यादा है। आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को 8329 नए कारोना मरीज सामने आए थे।

इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 44513 के लगभग पहुंच गई है। केरल और मिजोरम में कोरोना तेजी से फैल रहा है। देश के 17 जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी के पार पहुंच गई है। इन 17 जिलों में से केरल के 7 और मिजोरम के 5 जिले शामिल हैं। वहीं एक्सपर्ट्स अनुसार कोरोना केस में हो रही बढ़ौतरी से फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है।

सक्रिय मरीजों की संख्या में इजाफा

आए दिन बड़ी संख्या में नए कोरोना मरीज मिलने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आंकड़ों अनुसार देश में अब 44, 513 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। एक दिन पहले तक इनकी संख्या 40,370 थी। राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटों में 4 मरीजों की मौत हुई। संक्रमण दर बढ़ने पर भी मृत्यु दर नहीं बढ़ी है। देश में अब तक 524761 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

ये भी पढ़े : 2 हफ्तों की तेजी के बाद 30.06 करोड़ डॉलर घटा देश का विदेशी मुद्रा भंडार

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : फिर से बढ़ सकते हैं पेट्रोल ओर डीजल के भाव, ये रही बड़ी वजह

ये भी पढ़ें : LIC के शेयर में गिरावट से निवेशक ही नहीं सरकार भी चिंतित, जानिए क्या बोले दीपम सेक्रेटरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube