इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Corona Update India देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। दो दिन 20 हजार से नीचे रहने के बाद आज फिर नए मामले 20 हजार का आंकड़ा पार कर गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में देश में 23,529 नए केस मिले और इस दौरान 311 लोगों की मौत हो गई।

राहत की खबर यह है कि ठीक होने वाले कोरोना मरीज नए मामलों से ज्यादा हैं। पिछले 24 घंटों में 28,718 लोग ठीक हुए। 23,529 नए केसों के साथ देश में मिले कुल कोरोना केसों की संख्या 3.33 करोड़ के पार पहुंच गई है। नए केसों के मुकाबले रिकवर होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होने के चलते एक्टिव मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है।

Corona Update India मार्च 2020 के बाद से एक्टिव केसों का प्रतिशत सबसे कम

देश में कोरोना के Active मामलों का प्रतिशत मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। यह फिलहाल 0.82% है। देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले फिलहाल 2,77,020 हैं, जो बीते 195 दिन में सबसे कम हैं। इसके अलावा रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ते हुए 97.85% हो गया है। यह आंकड़ा मार्च 2020 के बाद से अब तक का सबसे अधिक है। वीकली Positivity Rate भी बीते 97 दिनों से 3 फीसदी से कम बना हुआ है। फिलहाल तो यह महज 1.74% ही है।

Corona Update India दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.56 Percent

Daily Positivity Rate फिलहाल 1.56 फीसदी पर बरकरार है। फेस्टिव सीजन से पहले कोरोना केसों की रफ्तार नियंत्रित रहना राहत का सबब है। इसके अलावा टीकाकरण की रफ्तार तेज होने से भी आने वाले दिनों में कोरोना के केसों में और कमी आने की उम्मीद बढ़ी है। फिलहाल देश में कोरोना के कुल 88.34 करोड़ से ज्यादा टीके लगे हैं। माना जा रहा है कि कोरोना के नियंत्रित रहने से इकॉनमी को भी उछाल मिलेगा और इस फेस्टिव सीजन रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिल सकती है।

Read More : Corona Case Update 20,000 से कम नए केस, 378 मौतें, एक्टिव केस केवल 2.82 लाख

Read More :Corona Vaccine सात से 11 साल की उम्र के बच्चों पर Vaccine का Test कर सकेगा SII

Read More : Corona Update 20 हजार से भी कम नए मामले, 179 मौतें

Connact Us: Twitter Facebook