24 घंटे में एक करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Corona Update देश में कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में 20 हजार से भी कम 18 हजार 795 कोरोना के नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। यह आंकड़ा पिछले 201 दिन से भी ज्यादा समय में सबसे कम हैं। कोरोना के एक्टिव मामले भी घटकर कुल मामलों के सिर्फ 0.87 फीसदी ही रह गए हैं, जो बीते वर्ष मार्च के बाद से सबसे निचला स्तर है। वहीं, इस दौरान कोरोना की वजह से 179 लोगों की जान गई है।

Corona Update 2 लाख 92 हजार 206 एक्टिव मरीज

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल कोरोना के 2 लाख 92 हजार 206 एक्टिव मरीज हैं। यह आंकड़ा भी 192 दिन बाद के निचले स्तर पर पहुंच गया है। कोरोना से ठीक होने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है और अब यह मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। देश में कोरोना से ठीक होने वाले 97.81 फीसदी तक पहुंच गए हैं।

Corona Update 26 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26 हजार 030 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक देश में कोरोना से 3 करोड़ 29 लाख 58 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। देश में तेज रफ्तार टीकाकरण भी जारी है। 24 घंटे में भी कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ से ज्यादा खुराकें लगाई गई हैं।

Read More : Justice for Coronas Dead कोरोना के मृतकों को इंसाफ दिलाने के नारे लगाकर विपक्ष का वाकआउट

Read More : 29616 Corona Positive मिले, 290 की मौत

Connact Us: Twitter Facebook