Corona Update: कोरोना महामारी एक बार फिर से अपने पैर तेजी से पसार रही है। बढ़ते कोविड के मामलों को देखते हुए लोगं में चिंता का माहौल है। वैश्विक स्तर पर कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में वायरस की आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को लेकर आज मंगलवार, 27 दिसंबर को देशभर में मॉक ड्रिल किया जाएगा। जिसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज खुद राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल जाएंगे।

स्वास्थ्य तैयारियों का लिया जाएगा जायजा

आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि “मॉक ड्रिल से हमें यह पता चलेगा कि तैयारियों में क्या कमियां रह गई हैं। इसमें अस्पताल में कोरोना से जुड़ी हर छोटी-बढ़ी चीज का गहनता से परीक्षण किया जाएगा।” इसके साथ ही उन्होनें आगे कहा कि मॉक ड्रिल का फोकस अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों की क्षमता, अस्पतालों की टेस्टिंग क्षमता, ह्यूमन-रिसोर्स क्षमता, रेफरल रिसोर्सेज, ऑक्सीजन, मेडिकल सामग्रियों की उपलब्धता और टेलीमेडिसिन सेवाओं और ऑक्सीजन पर होगा।

Also Read: Corona Update: कोरोना से निपटने के लिए सरकार की तैयारी! दिल्ली एयरपोर्ट पर होगी शिक्षकों की तैनाती