होम / Corona Update कोरोना के नए केस घटे, मौत के आंकड़ों चिंताजनक

Corona Update कोरोना के नए केस घटे, मौत के आंकड़ों चिंताजनक

Vir Singh • LAST UPDATED : October 30, 2021, 4:42 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

देश में कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बड़े पैमाने पर चल रहे टीकाकरण अभियान इसका मैन कारण हो सकता है। Union Health Ministry के अनुसार शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में 14,313 नए मामलों की पुष्टि हई है। साथ ही इस महामारी ने 594 मरीजों की जान ले ली जो चिंता का विषय है। शुक्रवार को मौतों का आकड़ा 800 से ज्यादा था। देश में फिलहाल 1.61 लाख एक्टिव केस हैं।

Corona Update जानिए कितने कोरोना मरीज एक दिन में ठीक हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रिकवरी की बात करें ते बीते 24 घंटों में 13,545 मरीजों ने कोरोना महामारी को मात दी है। वे या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

Corona Update जानें अब तक कितने लोगों को हो चुका है टीकाकरण

कोरोना टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक वैक्सीन की 105.43 खुराक दी जा चुकी है। वहीं, रिकवरी रेट 98.19 प्रतिशत है। अब तक देश में कुल 3,36,41,175 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। एक्टिव केस भी 1 प्रतिशत से लगातार नीचे बना हुआ है। फिलहाल यह 0.47 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

Read More :Corona Update 14348 नए केस, 805 मरीजों की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.