नई दिल्ली: बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि आने वाला 40 दिन काफी अहम होने वाला है। 27 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविय के द्वारा दिल्ली स्थित अस्पतालों का मॉक ड्रिल किया गया। इससे पहले पीएम मोदी ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना से निपटने के लिए तमाम तरह के तैयारियों को दुरुस्त रखने का निर्देष दिया है। इसके अलावा पीएम में देशवासियों से सार्वजनिक जगहों पर कोरोना संबंधी नियमों को पालन करने की अपील की है।
बता दें कि देश में दोबारा से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। पिछले 2 दिनों में 39 केस ऐसे सामने आएं हैं जो कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से ज्यादातर लोग विदेश यात्रा से आएं हैं। बीते दिन चेन्नई के मदूरई एयरपोर्ट पर कोरोना के दो नए संक्रमण पाए गए। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल यानी गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली एयरपोर्ट पर करोना संबंधी तैयारियो का जायजा ले सकते हैं।
क्या है देश में मौजूदा स्थिति
देश में कोरोना की स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं हैं, लेकिन नए मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। बात करें बीते 48 घंटे की तो कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 के 39 नए मामले सामने आएं हैं। भारत में अब तक 2.2 अरब लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जो कि देश के लिए राहत की खबर है। लेकिन बूस्टर डोज़ लगवाने वालों की तादाद सिर्फ़ 27 प्रतिशत है। सरकार पहले भी लोगों को बूस्टर डोज़ लगवाने की सलाह देती रही है। विशेषज्ञों की राय है कि अभी टीके का चौथा डोज़ लगवाने की जरूरत महसूस नहीं की जा रही है। लेकिन वो कहते हैं कि अधिक उम्र के लोग चाहें तो ये ले सकते हैं।
चीन में बढ़ाई दुनिया की चिंता
चीन में कोरोना के बढ़ रहे लगातार संक्रमण ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। चीन से यात्रा कर रहे यात्रियों की टेस्टिंग अनिवार्य कर दी गई है। देश में भी एयरपोर्ट पर टेस्टिंग को बढ़ाने का निर्देष जारी कर दिया गया है। चीन की हालिया रिपोर्ट के अनुसार वहां के कई प्रांतो में स्थिति ज्यादा गंभीर हो चुकी है। कोरोना संबंधी दवाईंयों की कमी देखी जा रही है वहीं अस्पतालों में भी मरीजों के लिए बेड्स नहीं मिल पा रहें हैं।