इंडिया न्यूज़, Corona Update Today 10 September: देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, पर वहीं कल के मुकाबले आज इस संख्या में फिर से कमी आई है कोरोना के मामले आज 5 हज़ार से अधिक सामने आए हैं। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार शनिवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 5,554 नए कोविड मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 6,322 लोग रिकवर भी हुए हैं।
दैनिक सकारात्मक दर 1.47 प्रतिशत तक पहुंची चुकी है। रोजाना लगभग 30-40 लोग कोरोना से दम तोड़ रहे हैं वहीं पिछले 24 घंटों की बात करें तो मौत का आंकड़ा कुल 5 लाख 28 हजार 139 तक पहुंच गया है। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 39 लाख के पार पहुंच गई है। इस समय रिकवरी रेट 98.70 फीसद है। देश भर में अब तक कुल 214.77 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है।
शुक्रवार को देश में कोरोना के 6,093 नए मामले सामने आए थे। जबकि गुरुवार को 6,395 मामले सामने आए थे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में आज एक्टिव केस में भी कमी आई है फ़िलहाल एक्टिव केस 48,850 हो गए हैं। 9 सितंबर को एक्टिव मरीजों की संख्या 49 हजार 636 थी।
मालूम रहे कि देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना की लहर तेज हो गई थी जिसमें मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। जिसने चहुंओर हड़कंप मचा दिया था। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है।
ये भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में सामने आए 5,910 नए मामले, एक्टिव केस भी हुए कम
Delhi Metro Fight: 'दिल्ली मेट्रो' में कदम रखते ही माहौल 360 डिग्री बदल जाता है!…
India News (इंडिया न्यूज), MP Collector: मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के कलेक्टर, रवींद्र कुमार चौधरी…
India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड के…
WhatsApp Policy: व्हाट्सएप की मूल कंपनी मेटा ने मैसेजिंग ऐप की 2021 गोपनीयता नीति अपडेट…
E.Coli Bacteria in America: CDC ने 17 नवंबर को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि…
India News (इंडिया न्यूज), Bhojpur Road Accident: बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र…