इंडिया न्यूज़, Corona Update Today 13 September: देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, पर वहीं कल के मुकाबले आज इस संख्या में कमी आई है कोरोना के मामले आज 5 हज़ार से भी कम सामने आए हैं। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 4,369 नए कोविड मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से रोजाना 5 हज़ार से अधिक लोग रिकवर भी हो रहे हैं।
दैनिक सकारात्मक दर इस समय 2 प्रतिशत से अधिक बनी हुई है। वहीं रोजाना लगभग 20 से अधिक लोग कोरोना से दम तोड़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो मौत का आंकड़ा कुल 5 लाख 28 हजार 185 तक पहुंच गया है। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 39 लाख के पार पहुंच गई है। इस समय रिकवरी रेट 98.71 फीसद है। देश भर में अब तक कुल 215.47 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है।
सोमवार को देश में कोरोना के 5,221 नए मामले सामने आए थे। जबकि रविवार को 5,076 मामले सामने आए थे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में आज एक्टिव केस में भी कमी आई है फ़िलहाल एक्टिव केस 46,347 हो गए हैं। 12 सितंबर को एक्टिव मरीजों की संख्या 47 हजार 176 थी।
मालूम रहे कि देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना की लहर तेज हो गई थी जिसमें मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। जिसने चहुंओर हड़कंप मचा दिया था। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है।
ये भी पढ़ें : कोविड-19 के 5076 नए मामले, सक्रिय 47,945
हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा…
Cleansing Intestine Dirt: हमारा खान-पान इतना खराब हो गया है कि हम जो भी मन…
सोमवार को पहले कहा कि दिसंबर में युद्ध में प्रवेश करने के बाद से लगभग…
Kidney Disease Symptom: आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों और डॉक्टरों को खूब सारा पानी पीने की सलाह…
बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…