इंडिया न्यूज, नई दिल्ली corona update: देश में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक रविवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 2226 नए मामले सामने आए। इस दौरान 65 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इससे कोविड के शुरुआत से अबतक इस महामारी से मरने वालों की संख्या 5,24,413 हो गई।
2,202 ठीक हुए, कुल ठीक होने वालों का आंकड़ा 4,25,97,003
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार नए मामलों के बाद देश में शुरुआत से अब तक कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 4,31,36,371 हो गई। इनमें 14,955 सक्रिय मामले शामिल हैं। कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं। कोविड से ठीक होने वालों की दर 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में कुल 2,202 मरीज ठीक होने की सूचना मिली है, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,97,003 हो गई है।
अब तक दी गई 192.28 करोड़ वैक्सीन
पिछले 24 घंटों में किए गए 4,42,681 परीक्षणों में से, दैनिक सकारात्मकता दर 0.50 प्रतिशत सामने आई। इस डेटा के साथ देश में अब तक कुल 84.67 करोड़ कोविड-19 परीक्षण किए गए हैं। कोविड टीकाकरण मामले में राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 192.28 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : कोरोना के मामलों में आज मामूली कमी, पिछले 24 घंटे में सामने आए 2,259 नए केस
ये भी पढ़ें : कोरोना के मामलों में आज मामूली बढ़त, पिछले 24 घंटे में सामने आए 2,323 नए केस
Connect With Us:- Twitter Facebook