इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Corona Update Today देश में कई दिनों के कोरोना का ग्राफ कभी थोड़ा बढ़ जाता है तो कभी सामान्तर सा रहता है, लेकिन इस फेस्टिवल सीजन में लोगों ने लापरवाही बरती तो ये ग्राफ कई गुणा बढ़ भी सकता है। क्योंकि बाजारों में कई जगह लोगों की नियमों को तोड़ते हुए भीड़ भी साफ नजर आ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटों की रिपोर्ट जारी की है जिसमें 13,451 नए मामले सामने आए हैं। फिलहाल यह कल की तुलना कम है। स्वस्थ्य होने वाले लोगों की बात की जाए तो 14021 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
वहीं इस दौरान 585 लोगों की मौत हुई है। हालांकि बीते 24 घंटे में 14,021 लोग स्वस्थ भी हुए हैं लेकिन कल की तुलना में यह आंकड़ा कम है। वहीं 1,62,661 सक्रिय मरीज हैं जो कि 142 दिनों में सबसे कम है। अभी तक इस वायरस ने 4,55,653 की जान ली है।

स्वास्थ्य संगठनों ने की हुई है संभावित तीसरी लहर की आशंका (Corona Update Today)

कोरोना संक्रमण से मरने वालों की बढ़ती संख्या से तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। त्योहारों के समय कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसारने लगा है। अगर ऐसे ही केस बढ़ते रहे तो सरकारों के लिए चिंता का विषय भी हो सकता है। क्योंकि पिछले 2 वर्षों से इस कोरोना ने काफी दबाही मचाई है।

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 103 करोड़ के पार (Corona Update Today)

भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,03,53,25,577 हो गया।वहीं बीते 24 घंटे में 55,89,124 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।

Also Read : Minister Nawab Malik ने सार्वजनिक किया एक निकाहनामा, इसमें समीर वानखेड़े का निकाह सबाना के साथ दिखाया

Read Also : Festival of Faith Chhath Puja : आस्था का महापर्व छठ पूजा, जानिए विधि, सामग्री और मान्यताएं

Connect With Us : Twitter Facebook