इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में लगातार बढ़ते कोरोना के नए मामलों को देखते हुए पांच से 12 वर्ष के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने की मंजूरी दी गई है। Drug Controller General of India (DCGI) ने आज इस उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की मंजूरी दी। इसके तहत पांच से 12 साल के बच्चों को काबेर्वैक्स और छह से 12 साल के बच्चों को कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी।
गौरतलब है कि अब तक आ चुकी कोविड-19 की तीन लहरों में बच्चों को ज्यादा खतरा पैदा नहीं हुआ था, लेकिन अभी जो देश में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है उसमें बच्चे भी चपेट में आ रहे हैं। कोविड-19 (Covid-19) के नए एक्सई वेरिएंट (XE Variant)की चपेट में इस बार बच्चे आ रहे हैं।
दरअसल स्कूल खुलने क बाद कोविड से प्रभावित बच्चों के मामलों में इजाफा हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि बीते तीन सप्ताह में बच्चों में फ्लू जैसे लक्षणों में वृद्धि सामने आई है। उन्होंने कहा, अगर ऐसे में बच्चों को कोरोना संक्रमण (corona infection) होता भी है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि बच्चों में कोरोना के लक्षण काफी माइल्ड है। हां यह जरूर है कि इन लक्षणों की समय पर पहचान होना जरूरी है। इसके बाद समय पर उपचार कराने से बच्चे जल्दी ठीक भी हो रहे हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि एक्सई वैरएंट को कोविड -19 के पिछले वैरिएंट्स की तुलना में ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि बच्चों को इस नए वैरिएंट के संक्रमण से बचाकर रखा जाए। अगर बच्चों का नाक बहने लगे, गले अथवा शरीर में दर्द होए सूखी खांसी हो, उल्टी आए या लूज मोशन हों तो उन्हें तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : Covid 19 Update जानिए आज कोविड 19 के कितने नए केस सामने आए
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer Shareef Dargah News: अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज 813वें उर्स को…
India News (इंडिया न्यूज़),Prayagraj Mahakumbh 2025: जनवरी 2025 से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने…
India News (इंडिया न्यूज), JNU Hostel Fire News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय…
Manmohan Singh Resign News: मनमोहन सिंह ने अपने राजनीतिक सफर में तीन बार इस्तीफे की…
Prosperity Tips for 2025: सनातन धर्म में बुधवार का दिन प्रथम पूज्य भगवान गणपति को…
India News (इंडिया न्यूज), Heavy Snowfall: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को हुई भारी बर्फबारी ने…