इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Corona Vaccination कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही वैक्सीनेशन मुहिम में भारत बुधवार को 110 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर गया। हाल ही में देश ने 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया था। टीकाकरण मॉनिटरिंग वेबसाइट पोर्टल पर यह जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। इसके अनुसार देश में अब तक 74,67,68,420 पहली खुराक दी गई है जबकि 35,56,84,210 दूसरी खुराक दी गई है। वहीं कुल 1,10,24,52,630 टीके की खुराक दी जा चुकी है।

वैक्सीनेशन में यूपी टॉप पर, Maharashtra दूसरे नंबर पर (Corona Vaccination)

टीके लगाने के मामले में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर हैै। बुधवार को राज्य में 7,26,353 खुराक दी गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक 13,60,47,857 डोज दी जा चुकी है। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां बुधवार को टीके की 4,92,249 खुराक दी गई। महाराष्ट्र में अब तक टीके की 10,06,47,446 खुराक दी जा चुकी है। तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है जहां बुधवार को 4,50,417 खुराक दी गई है। इसी के साथ राज्य में अभी तक 8,29,63,424 खुराक दी जा चुकी है।

जानिए कितने पुरुषों व महिलाओं का टीकाकरण अब तक हुआ (Corona Vaccination)

आंकड़ों के मुताबिक पूरे देशभर में अभी तक 56 करोड़ से अधिक पुरुष और 53 करोड़ से अधिक महिलाएं को टीके की यह खुराक लगाई गई है। कुल खुराकों में 97 करोड़ से अधिक कोवीशिल्ड के हैं जबकि 12 करोड़ से अधिक कोवैक्सीन के हैं।

हर घर दस्तक, मेगा टीकाकरण अभियान पर आज बैठक (Corona Vaccination)

कोरोना टीकाकरण को लेकर Mansukh Mandaviya गुरुवार को राज्य और केंद्रीय शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में 18 साल से ऊपर के लोगों का कोरोना टीकाकरण पूरा करने के लिए ‘हर घर दस्तक’ अभियान शुरू किया है। इसी के मद्देनजर यह बैठक होने वाली है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बैठक गुरुवार सुबह में वर्चुअली होगी। बता दें कि इससे पहले 3 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 45 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जहां कोरोना टीकाकरण के पहली डोज की कवरेज 50 प्रतिशत से कम है।

Read More : Corona Vaccine 96 देशों ने दी Covishield and Covaxine को मान्यता

Connect With Us : Twitter Facebook