भारतीय दवा नियामक ने दी मंजूरी

इंडिया न्यूज, बेंगलुरु:

Corona Vaccine सीरम इंस्टीट्यूट सात से 11 साल की उम्र के बच्चों पर वैक्सीन का परीक्षण कर सकेगा। भारतीय दवा नियामक ने उसे अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स की वैक्सीन का बच्चों पर परीक्षण करने की अनुमति दे दी है। सीरम इंस्टीट्यूट नोवावैक्स की वैक्सीन को देश में कोवावैक्स के नाम से बना रही है।

भारत के दवा महानिदेशक (ऊउॠक) से सीरम को पहले ही 12 से 17 साल की उम्र के बच्चों पर इसके परीक्षण को मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी ने शुरुआती तौर पर इसका 100 बच्चों पर परीक्षण भी किया है और इसके सुरक्षा संबंधी डाटा भी दवा नियामक को उपलब्ध करा दिया है।

Corona Vaccine विस्तार से चर्चा के बाद दी गई अनुमति

केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (DCGI) के विषय विशेषज्ञ समिति ने कहा कि विस्तार से चर्चा करने के बाद नियमों का पालन करते हुए कंपनी को सात से 11 साल के उम्र तक के बच्चों पर वैक्सीन के परीक्षण की अनुमति देने की सिफारिश की गई है।

Corona Vaccine भारत में अभी नहीं इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

नोवावैक्स की वैक्सीन को हालांकि अभी भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी नहीं मिली है। इस महीने के शुरू में सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने उम्मीद जताई थी कि अगले साल जनवरी-फरवरी तक कोवावैक्स को 18 साल से कम उम्र के बच्चों को लगाने की मंजूरी मिल जाएगी। देश में अभी तक सिर्फ जायडस कैडिला की वैक्सीन को ही 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों और वयस्कों को लगाने के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है।

Read More : Corona Vaccine कोवैक्सीन के आपातकाल उपयोग को WHO ने नहीं दी मंजूरी

Read More : Corona Update 20 हजार से भी कम नए मामले, 179 मौतें

Connact Us: Twitter Facebook