नई दिल्ली: चीन और अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर भारत सरकार अलर्ट मोड पर है। इसी वजह से कल देश भर के अस्पतालों में मॉकड्रील किया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करते हुए कहा की “आज देशभर के करीब 100 पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट और क्लिनिक के लोगों से कोविड-19 प्रबंधन के संदर्भ में बातचीत की। कल देश में कोविड सम्बंधित अस्पतालों में मॉक ड्रिल होंगे. सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी अपने स्तर पर इसमें भाग लेंगे.”
आपको बता दें की भारत में कोरोना की दूसरी वेव से सैंकड़ो लोगों की जान ऑक्सीजन और जरुरी दवाईयों की कमी की वजह से गयी थी। अब एक बार फिर से चीन और अन्य देशों से जैसी भयानक तस्वीरें सामने आ रही है, उसे देखते हुए भारत सरकार इस मॉकड्रील को कर रही है ताकी देश में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा सकें और अगर कोई रहती हो तो उसे समय रहते ठीक किया जा सके। सरकार यह मॉकड्रील अभ्यास के तौर पर कर रही है ताकी देश में मौजूदा व्यवस्था को परखा जा सके। जैसे क्रिकेट मैच शुरु होने से पहले खिलाड़ी वार्मअप करते है, ठीक उसे तरह सरकार अपनी तैयारीयों को पुखता करने के लिए कल देश भर में मॉकड्रील करेगी।