इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Coronavirus Delhi Update देश में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत के बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के दैनिक केस एक बार फिर डराने वाले हैं। आज सुबह तक बीते 24 घंटे इस वैश्विक महामारी के 249 नए मामले सामने आए जो साढ़े छह महीने में सबसे ज्यादा हैं। कोरोना की संक्रमण दर 0.29 फीसदी से बढ़कर 0.43 प्रतिशत हो गई है। हालांकि आज कोरोना के 96 मरीज ठीक भी हुए हैं। बीते 24 घंटों में एक मरीज की मौत हो गई।

जानिए इससे पहले दिल्ली में कोरोना के इतने केस कब जाए (Coronavirus Delhi Update)

गौरतलब है कि इससे पहले गत 13 जून को दिल्ली में कोरोना के 255 मामले रिपोर्ट हुए थे। वर्तमान में दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगभग 1000 पहुंच गई है, जिसके कारण चिंता और बढ़ गई है। बता दें कि इसी सप्ताह 23 दिसंबर को दिल्ली में कोरोना के 118 केस दर्ज किए गए थे। यानी अब दो दिन में ही नए मामले दोगुने हो गए हैं।

सक्रिय मरीजों में ढाई गुना इजाफा (Coronavirus Delhi Update)

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक दिन पहले दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 782 थी, जो अब बढ़कर 934 हो गई। ओमिक्रॉन का 5 दिसंबर को दिल्ली में जब पहला मामला आया था तब देश की राजधानी में 370 सक्रिय मरीज थे। इस तरह 20 दिन में ढाई गुना सक्रिय मरीज बढ़ गए हैं।

Read More : Corona India Update देश में कोरोना के 7189 नए केस और 387 मौतें

Connect With Us : Twitter Facebook