इंडिया न्यूज़, Coronavirus in India: देशभर में फिर एक बार कोरोना की रफ्तार तेज़ हुई है, हालांकि भारत ने पिछले 24 घंटों में देश में 6,594 ताजा संक्रमणों की रिपोर्ट के साथ COVID-19 मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जो पहले दिन की तुलना में लगभग 18 प्रतिशत कम है। देश में सोमवार को 8,084 COVID-19 मामले दर्ज किए। यह तीसरा दिन था जब भारत में एक दिन में 8,000 से अधिक मामले दर्ज किए।

एक्टिव केस बढ़ा रहे चिंता

चिंता की बात यह है कि एक्टिव केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में इस समय एक्टिव कोरोना के मरीजों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच चुकी है। वहीं इस पर एक्सपर्ट का कहना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, इसके पीछे का कारण यह है कि अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण पाए गए हैं। आइए जानते हैं इस समय क्या हैं हालात।

संक्रमण दर में लगातार बढ़ोतरी

जैसे जैसे देश में कोरोना कि रफ़्तार बढ़ी है उसी के साथ संक्रमण दर भी दी प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 7 फीसदी से ऊपर बना हुआ है। वहीं बात करें मुंबई की तो वहां भी 11 फीसदी पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया है, केरल में पॉजिटिविटी रेट 13 फीसदी पर बना हुआ है। देशभर में संक्रमण दर 2 फीसदी के पार पहुंच चूका है।

दिल्ली और मुंबई में बिगड़ रहे हैं हालात

बात करें दिल्ली और मुंबई की तो दोनों ही जगह एक बार फिर कोरोना से स्थिति बिगड़ती जा रही हैं। कुछ का कहना है कि ये कोरोना की चौथी लहर आने के संकेत मिल रहे हैं। सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 614 नए मरीज सामने आए थे। चिंता इस बता की है कि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.06 प्रतिशत पर पहुंच गया।

वहीं अकेले मुंबई में लगातार 7 दिनों से 1 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को मुंबई में 1,118 नए मरीज सामने आए, वहीं रविवार को 1,803 मामले दर्ज किये गए। इस समय पॉजिटिविटी रेट 11.61 प्रतिशत पर बना हुआ है।

वैक्सीन लगवाने के बाद भी हो रहे संक्रमित

जैसे जैसे केस बाद रहे हैं एक बात चिंता बढ़ा रही है कि अब वैक्सीनेटेड लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, तीसरी लहर के दौरान भी बहुत से मरीज सामने आए थे, जिन्हे वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद भी कोरोना हो गया था। लेकिन, वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने वालों में गंभीर बीमारी का खतरा कम हो जाता है।

कोरोना के नियमों के पालन के निर्देश

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि देशभर में कोरोना के ​​​​मामलों में वृद्धि के बाद, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली और कर्नाटक जैसे राज्यों में स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है। मंत्रालय ने राज्यों से नए कोरोना मामलों के समूहों की निगरानी करने और कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए भी कहा है।

दवा से ठीक हो रहे मरीज

कोरोना के बढ़ते मामलों पर जब मुंबई स्थित जेजे अस्पताल में Associate Professor Dr. Sunil Bhainsare से इस बारें में बात की गई तो उन्होने मीडिया को बताया की मरीजों में हल्के लक्षण ही सामने आ रहे हैं । और जो मरीज भर्ती है यदि उन्हें ज्यादा समस्या होती है तो पैरासिटामोल और जरूरी इलाज दे रहे है।

ये भी पढ़े : दिल्ली में कोरोना हालात खतरे से बाहर, अस्पताल में कम हो रहे भर्ती मरीज

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

हमारे साथ जुड़ें :  TwitterFacebook | YouTube