Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगी है। भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 35 हजार के पार चली गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में देशभर से कोरोना के 5,880 नए मामले सामने आए हैं। अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,62,496 हो गई है। पॉजिटिविटी रेट भी लगातार बढ़ रहा है। राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर 21% से ज्यादा हो गई है। पॉजिटिविटी रेट को देखते हुए हरियाणा, केरल और पुडुचेरी में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, अस्पतालों में कोविड की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज और कल पूरे देश में मॉक ड्रिल किया जा रहा है।
कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर उछाल आने से नई लहर की आशंका को बल मिला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक्सपर्ट का कहना है कि इम्यूनिटी कम होने से ऐसा हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की साउथ-ईस्ट एशिया की रीजनल डायरेक्टर डॉ पूनम खेत्रपाल के अनुसार, भारत को कोविड के मद्देनजर सर्विलांस बढ़ाने और वैक्सीनेशन तेज करने की जरूरत है।
गौरतलब है कि ओमिक्रॉन की लहर पिछले साल इसी वक्त शुरू हुई थी। डॉ पूनम खेत्रपाल का भी यह मानना है। उनका कहा है कि लोगों में कोरोना से जुड़ी इम्यूनिटी कम हो गई है। इसके चलते नई लहर का खतरा मंडरा रहा है। उनका यह बयान बेहद अहम माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि हालांकि भारत में बड़ी संख्या में लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है लेकिन वक्त के साथ इम्यूनिटी कम होने लगती है। जिन लोगों को पहले से गंभीर बीमारी है, उन्हें प्रिकॉशन डोज जल्द से जल्द ले लेनी चाहिए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश में चार-चार और गुजरात, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत हुई है। देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,979 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 35,199 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.8 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
Also Read
India News (इंडिया न्यूज),Google Search:'Google से पूछ भाई...', कोई भी जानकारी चाहिए हमें तुरंत गूगल…
India News (इंडिया न्यूज),Sambhal Radha Krishna Mandir: उत्तर प्रदेश का संभल जिला इन दिनों…
India News (इंडिया न्यूज) Deoli-uniyara slapping incident: देशभर में चर्चित हुए टोंक जिले के देवली-उनियारा…
Respiratory Problems In Winter : सर्दियों का मौसम आते ही सांस लेने से सम्बंधित समस्याएं…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले के दौरान मुफ्त…
Gulf Championship 2024: गल्फ टी20 चैंपियनशिप का 11वां मुकाबला ओमान और सऊदी अरब की टीमों…