Coronavirus Update: रविवार को देश में बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी के 2,797 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोविड के नए मरीजों की संख्या बढ़कर 4,46,09,257 पहुंच गई है। जबकि देश में पिछले 122 दिनों बाद सक्रिय केसों की संख्या घटकर 30,000 से भी कम हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड के कारण पिछले 24 घंटे में 24 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। जिनमें सिर्फ केरल में ही 12 लोगों की मौत हुई है। कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या अब तक 5,28,778 पहुंच गई है। वहीं कोरोना के सक्रिय मरीजों में कुल संक्रमण का 0.08 फीसदी शामिल है। जबकि देश में कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजों की दर बढ़कर 98.75 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में 1,111 मामलों की गिरावट देखने को मिली है।
मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के दैनिक सकारात्मकता दर 1.05 फीसदी हो गई थी। वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.30 फीसदी दर्ज हुई है। जिसमें ये भी कहा गया है कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 4,40,51,228 हो चुकी है। जबकि कोविड मामले की मृत्यु दर 1.19 परसेंट दर्ज हुई है। देश में कुल 29,251 सक्रिय कोरोना मरीजों का उपचार हो रहा है।
देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना की लहर तेज हो गई थी जिसमें मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। जिसने चहुंओर हड़कंप मचा दिया था। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे।
Also Read: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में ED का बड़ा एक्शन, जब्त किया एक करोड़ कैश
India News (इंडिया न्यूज) UP bulldozer action : राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा…
इस साल 29 अक्टूबर को दिवाली का स्वागत समारोह लेबर सरकार के तहत उनकी हालिया…
India News (इंडिया न्यूज़),UPPSC RO/ARO Exam Date: UP लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर निकलकर…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में कुसमुंडा कोल परियोजना में दर्दनाक…
पुरानी से पुरानी Diabetes को जड़ से बाहर निकाल फेकेगी घर के पास लगे इस…
अनुमान है कि मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत से कम रहा, जो सितंबर में हुए राष्ट्रपति…