कपल ने पहले किया OYO रूम बुक, फिर मिली लाश, सच जान सिहर जाएंगे आप
India News (इंडिया न्यूज), OYO Room Suicide Case: दिल्ली के जफराबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां के एक OYO होटल में एक कपल की लाश मिली। इनमें से एक शादीशुदा महिला और दूसरी लाश उसके प्रेमी की है। जानकारी के अनुसार मौत से पहले कपल ने चार घंटे के लिए इस रूम को बुक किया था। समय बीत जाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो होटल स्टाफ ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। जब पुलिस ने होटल का दरवाजा खोला तो कमरे में जो दिखा सब सन्न रह गए।
पुलिस के अनुसार रात 8 बजकर 5 मिनट पर मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास OYO होटल से थाने को खबर मिली थाी। टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। जांच में पुलिस को कमरे से लाश और और एक लेटर मिली। पुलिस की मानें तो मेरठ के रहने वाले सोहराब (28 साल) और लोनी में बसंत कुंज गली नंबर-10 निवासी आयशा ने दोपहर एक बजे होटल में चेक इन किया था।
4 घंटे के लिए कमरा बुक
कपल ने 4 घंटे के लिए कमरे को बुक किया था। लेकिन चार घंटे बाद जब बाहर नहीं निकले तो शाम 7 बजकर 45 मिनट पर होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई आवाज नहीं आई। तब पुलिस को सूचना दी गई।
पंखे से लटका मिला सोहराब
टीम जब कमरे में घुसी तो देखा कि सोहराब नायलॉन की रस्सी से छत के पंखे से लटका हुआ है। वहीं आयशा बिस्तर पर मरी पड़ी है। गर्दन पर चोट के निशान हैं। उसके बगल वाले बेड पर आधे पेज का सुसाइड नोट बरामद किया गया है। जिसमें लिखा है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। एक साथ जिंदगी खत्म करने का फैसला किया है।
आयशा के पति से पूछताछ
पुलिस की मानें तो आयशा के 2 बच्चे हैं 9 साल का लड़का और 4 साल की लड़की। आयशा का पति मोहम्मद गुलफाम (28 साल) जिम प्रोटीन सप्लीमेंट बेचने का काम करता है। पुलिस उसके पति से भी पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच की जा रही है।