COVID-19 : 700 passengers from Britain quarantined
सोमवार दोपहर तक तीन फ्लाइट में आए थे यात्री
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
COVID-19 : गत दिनों भारत से जाने वाले लोगों पर पाबंदियां लागू किए जाने के बाद भारत ने भी कनाडा और ब्रिटेन से आने वाले लोगों पर पाबंदी शुरू कर दी है। इसी के चलते सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ब्रिटेन से पहुंचे 700 लोगों को 10 दिनों के अनिवार्य क्वारंटाइन कर दिया गया है। इससे पहले इन सभी लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया गया।
ज्ञात रहे कि पिछले दिनों ब्रिटेन ने भारत के उन लोगों के लिए नियमों में बदलाव करते हुए फरमान जारी किया था जिन्होंने कोविशील्ड की डोज लगवाई थी। ब्रिटेन ने कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लगवाने पर भी नागरिकों के लैंड होने पर आपत्ति जताई थी और अलग नियम घोषित कर दिए थे। जिसके तहत भारत से जाने वाले लोगों को वहां अनिवार्य क्वारंटाइन होना पड़ेगा। हालांकि बाद में भारत की तरफ से बनाए गए चौतरफा दबाव के आगे उसे झुकना पड़ा था।
Also Read: COVID-19 : 24 घंटे में 20799 नए केस
ब्रिटेन के व्यवहार से चिंतित भारत सरकार ने पिछले दिनों ही नए नियमों का ऐलान किया था। इसके तहत ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को 10 दिनों के क्वारंटाइन में रहना होगा। नए नियमों को रविवार रात को 12 बजे के बाद से ही लागू कर दिया गया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि सोमवार दोपहर तक यूके से तीन फ्लाइट्स आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची हैं। इनमें से 700 यात्री उतरे हैं। इनमें भारतीयों के अलावा बड़ी संख्या में ब्रिटिश नागरिक भी हैं। नए नियमों के मुताबिक ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के लिए भारत आते ही आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट पेश करना जरूरी होगा। इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी एक बार टेस्ट होगा। यही नहीं 10 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद एक बार फिर से आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा।
इससे ब्रिटेन से आने वाले लोगों को टीका लगवाने के बाद भी क्वारंटाइन में रहना होगा। बता दें कि भारत की ओर से ब्रिटेन और कनाडा के लिए ई-वीजा फैसिलिटी को भी खत्म कर दिया गया है। अब ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को रेगुलर स्टाम्प वीजा लेकर ही आना होगा। भारत से जाने वाले लोगों पर तमाम पाबंदियां लागू किए जाने के बाद भारत ने इन दोनों देशों से आने वाले लोगों के लिए वीजा को लेकर यह फैसला लिया है।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…