224 दिन में सबसे कम रही संक्रमितों की संख्याइंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पिछले लगभग डेढ साल से लोगों को दहशत में डालने के बाद लगता है अब कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ रहा है। सरकार और लोगों द्वारा इसके खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी है। यह बात हर रोज कम हो रहे संक्रमण के आंकड़े बता रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में मात्र 14,313 नए केस ही मिले हैं। यह आंकड़ा बीते 224 दिनों में सबसे कम है।
COVID-19 : 98.04 प्रतिशत हुआ रिकवरी रेट
COVID-19 : केरल और महाराष्ट्र में भी कम हो रहे केस
केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु जैसे राज्यों में भी कोरोना के केसों में कमी के चलते यह स्थिति देखने को मिल रही है। कोरोना वायरस संक्रमण के केसों में इस कमी की एक वजह वैक्सीनेशन को भी माना जा रहा है। देश में अब तक 95.89 कोरोना टीके लग चुके हैं। सरकार ने ऐलान किया है कि इस साल के अंत तक देश के सभी वयस्कों को कोरोना टीका लगाया जाएगा।