COVID-19 Has the infection really weakened
24 घंटे में 14313 नए संक्रमित मरीज मिले
224 दिन में सबसे कम रही संक्रमितों की संख्याइंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

पिछले लगभग डेढ साल से लोगों को दहशत में डालने के बाद लगता है अब कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ रहा है। सरकार और लोगों द्वारा इसके खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी है।  यह बात हर रोज कम हो रहे संक्रमण के आंकड़े बता रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में मात्र 14,313 नए केस ही मिले हैं। यह आंकड़ा बीते 224 दिनों में सबसे कम है।

COVID-19 : 98.04 प्रतिशत हुआ रिकवरी रेट

इसके साथ ही कोरोना से रिकवरी रेट भी 98.04 फीसदी हो गया है, जो मार्च 2020 से अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। यही नहीं एक्टिव केसों की संख्या में भी बड़ी कमी देखने को मिल रही है। एक तरफ नए केस महज 14 हजार के पार हैं तो 26,579 लोग इसी दौरान रिकवर हुए हैं। इसके चलते एक्टिव केसों की संख्या तेजी से कम होते हुए महज 2,14,900 ही रह गई है। एक्टिव केसों का यह आंकड़ा पिछले 212 दिनों में सबसे कम है।

COVID-19 : केरल और महाराष्ट्र में भी कम हो रहे केस

केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु जैसे राज्यों में भी कोरोना के केसों में कमी के चलते यह स्थिति देखने को मिल रही है। कोरोना वायरस संक्रमण के केसों में इस कमी की एक वजह वैक्सीनेशन को भी माना जा रहा है। देश में अब तक 95.89 कोरोना टीके लग चुके हैं। सरकार ने ऐलान किया है कि इस साल के अंत तक देश के सभी वयस्कों को कोरोना टीका लगाया जाएगा।

(COVID-19)

Connect With Us : Twitter Facebook