Covid-19: भारत में कोविड के केस लगातार घटते हुए दिखाई दे रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1997 नए केस दर्ज किए गए हैं। इन आंकड़ों के बाद देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर के 30,362 हो गई है। वहीं, कल यानि की गुरुवार तक देश में 32,282 सक्रिय कोरोना के मरीज थे। स्वास्थ्य मंत्रायल के मुताबिक देश में अब कोरोना महामारी से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,06,460 पहुंच चुकी है।
आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना महामारी से बीते 24 घंटे में 9 लोगों की जान गई है। जिसके बाद कोविड से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,28,754 हो गया है। बता दें कि इन मौतों में केरल में हुई तीन मौतें भी शामिल हैं। मौत के आंकड़ों में इनके नाम अब जोड़े गए हैं।
आंकड़ों की मानें तो अब इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों 0.07 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,920 की कमी देखी गई है। इसके अलावा मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत पहुंच गई है।
देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना की लहर तेज हो गई थी जिसमें मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। जिसने चहुंओर हड़कंप मचा दिया था। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे।
Also Read: आंखों में मिर्ची झोंक लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 4 गिरफ्तार
Guru Nanak Jayanti 2024: इस साल गुरु नानक जयंती 15 नवंबर यानी आज मनाई जा…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज…
Pamban Railway Bridge: रामेश्वरम मंदिर का हिंदू धर्म में एक खास जगह है। जहां पहुंचने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की युगल पीठ ने इंदौर के…
India News (इंडिया न्यूज), Patna AIIMS: पटना एम्स की एक महिला डॉक्टर के साथ छेड़खानी…
इजरायली हवाई हमलों में पिछले सप्ताह लगभग 200 हिजबुल्लाह आतंकवादी मारे गए और 140 रॉकेट…