इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Covid 19 India Updates देश में कोविड-19 (covid 19) के नए मामलों में एक दिन बाद आज फिर गिरावट दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के अनुसार आज सुबह तक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 67,084 नए केस दर्ज किए गए। वहीं दोगुना से ज्यादा 1,67,882 कोविड मरीज (covid patient) ठीक हुए। हालांकि मौतों का आंकड़ा पिछले कुछ दिन से 1200 से पार रह रहा है। मंत्रालय के अनुसार सुबह तक बीते 24 घंटों में कोरोना के 1241 मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कल सुबह तक बीते 24 घंटों में सामने आए कुल कोरोना के मामलों और कल से आज सुबह तक रिपोर्ट किए गए नए मामलों में 4281 का अंतर है। यानी कल की तुलना में 24 घंटों में 4281 नए कम हुए। कल सुबह तक कोरोना के 71,365 नए केस दर्ज किए गए थे। वहीं परसों सुबह तक पिछले 24 घंटों कोविड में नए केस 67,597 दर्ज किए गए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 790789 है। वहीं शुरुआत से अब तक मौतों का आंकड़ा 506520 पहुंच गया है। इसी के साथ देश में अब तक 1,71,28,19,947 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है। दैनिक पाजिटिविटी दर (positivity rate) भी लगातार कम हो रही है। आज यह 4.44 फीसदी दर्ज की गई। शुरुआत से लेकर अब तक भारत में कोरोना के कुल 4,24,78,060 केस आ चुके हैं। इनमें से 4,11,80,751 लोग ठीक हो चुके हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि लोगों के कोविड सैंपल (covid sampal) लेने और टेस्टिंग (Testing) का काम भी लगातार जारी है। परिषद ने कहा कि देश में कल 15,11,321 सैंपलों का टेस्ट किया गया। इसी के साथ कल तक कुल 74,61,96,071 टेस्ट हो चुके थे।
Also Read : Covid 19 Vaccination In India विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा 15 तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण
Also Read : Corona Virus Update in India संक्रमण के नए मामलों का घट रहा ग्राफ, मौतों का आंकड़ा आज भी 1 हजार के पार
Read More: Corona Live Today in India बढ़ रहा कोरोना से मौतों का आंकड़ा, नए मरीजों में गिरावट जारी
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…