Covid 19 New Cases Update
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Covid 19 New Cases Update देश में कोरोना के कारण मौतें भी आज तीन सौ से कम हुई हैं और इसी के साथ रोज की तरह आज भी देश मेें इस वैश्विक महामारी के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज सुबह तक पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 11,499 नए मामले सामने आए और इस दौरान कोरोना के 255 मरीजों की मौत हो गई।
नए मामलों से दोगुना कोरोना मरीज ठीक हुए
पिछले कई दिन से देश में कोरोना के नए केस कम और ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सुबह बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 23,598 लोग ठीक होकर घर लौट गए। इसके बाद कोविड की शुरुआत से अब देश में ठभ्क होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,22,70,482 हो गई है। इसी के साथ देश में रिकवरी दर 98.52 फीसदी है।
जानिए देश में कोविड के अब कितने हैं एक्टिव केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के अनुसार देश में अब 1,21,881 एक्टिव मामले हैं और इसकी दर 0.28 फीसदी है। मंत्रालय का कहना है कि प्रतिदिन की कोविड पॉजिटिविटी दर 1.01 फीसदी है वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर अब 1.36 प्रतिशत है। इस हफ्ते गुरुवार को देश भर में 11,36,133 कोविड टेस्ट हुए। कोरोना वैक्सीनेशन कैंपेन लगातार जारी है और अब तक देश 177.13 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है।
मध्यप्रदेश में 530, गुजरात में 245 नए केस रिपोर्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज सुबह तक पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश में कोरोना के 530 नए केस रिपोर्ट हुए और इस दौरान राज्य में कोविड के दो मरीजों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं गुजरात में पिछले 24 घंटे में 245 नए मामले दर्ज किए गए इस बीच पांच मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में वर्तमान में कोविड के 2,538 मरीजों अस्पतालों में इलाज चल रहा है यानी सक्रिय मरीज हैं।
Also Read : Covid 19 Vaccination In India विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा 15 तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण
Connect With Us : Twitter Facebook