इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Covid 19 Today Update ): दीपावली के बाद से देश में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार वृद्धि सामने आ रही है। हालांकि शनिवार को शुक्रवार की तुलना में संख्या कम दर्ज की गई लेकिन बीते हफ्ते से यह ज्यादा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 1,574 नए मामले सामने आए और इस दौरान 9 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को 24 घंटों में यह संख्या 2,208 थी।
एक्टिव केस कम होकर 18,802 रहे
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में एक्टिव मामले लगातार कम हो रहे हैं। यह अब घटकर 18,802 रह गए हैं। बता दें कि शुरुआत से लेकर अब तक भारत में कोविड-19 के चार करोड़ 46 लाख 50 हजार 662 मामले सामने आ चुके हैं।
नौ मरीजों की मौत में केरल में पांच
शनिवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में एक दिन पहले के मुकाबले कोरोना के 596 मामले कम दर्ज किए गए। इस दौरान कोरोना से हुई नौ मौतों में पांच केरल में हुई हैं। अन्य चार मौतों में हरियाणा, महाराष्टÑ, छत्तीसगढ़, व गुजरात में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इसके साथ ही शुरुआत से देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5 लाख 29 हजार 8 हो गई है।
ठीक होने वाले मरीजों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में दैनिक सकारात्मकता दर 0.95 और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.11 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं, कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,2852 हो गई है। मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गई है। मंत्रालय का कहना है कि देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 219.62 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर में बेअदबी के आरोप में शख्स गिरफ्तार, अन्य मामले में तस्करों से 14 महिलाएं छुड़ाई
यह भी पढ़ें – केरल में अफ्रीकी स्वाइन फीवर से 19 सुअरों की मौत, 48 को मारा, कोट्टायम जिले में मांस बैन
Connect With Us : Twitter, Facebook