इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Covid 19 Today Update): देश में फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज भी कुल नए मामले 4 हजार के पार सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज सुबह तक बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 4270 नए मामले सामने आए। कल यह आंकड़ा 3962 था। इसी के साथ 24 घंटों में कोरोना ने 15 मरीजों की जान ले ली।
ये भी पढ़ें : कोरोना के मामलों में आज मामूली कमी, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3,962 नए केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मामले में भी लगातार बढ़ रहे हैं। आज सुबह तक मिली जानकारी के मुताबिक एक्टिव कसों की कुल संख्या देश में 24,052 हो गई है। कल के मुकाबले एक्टिव यानी कोरोना के सक्रिय मामलों में 1600 से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। कल सुबह तक देश में सक्रिय मामले 22,416 थे। कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में कमी सामने आई है। मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटों में कोरोना के 2619 लोग ठीक हुए हैं।
ये भी पढ़ें : कोरोना के मामलों में आज फिर आया उछाल, पिछले 24 घंटे में सामने आए 4,041 नए केस
विशेषज्ञों के मुताबिक कोविड की देश में एक और लहर आने की संभावना बहुत कम है। एम्स के सेंटर फॉर कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉक्टर संजय राय का कहना है कि आने वाले दिनों में कोरोना के केसों में तेजी देखने को नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि देश की अ स्थिति बेहतर है और दूसरी व तीसरी लहरों की तरह कोरोना की अब और लहर नहीं आएगी।
ये भी पढ़ें : 24 घंटे में कोरोना के 3,712 नए मामले दर्ज, एक्टिव केस 19 हजार के पार
कोरोना के खिलाफ खिलाफ जंग के लिए अब देश को इस बीच एक और हथियार मिल गया है। डीसीजीआई ने 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन कोबेर्वैक्स को अपनी मंजूरी दे दी है। यह वैक्सीन हैदराबाद स्थित दवा कंपनी बायोलॉजिकल ई की है। आपात स्थिति में बूस्टर डोज के रूप में उपयोग के लिए यह मंजूरी मिली है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter Facebook
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: बिहार सरकार के मंत्री और इमामगंज विधानसभा…
India News(इंडिया न्यूज़),UP By-Election Result 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 23 नवंबर…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal TCP Rates: हिमाचल प्रदेश में घर और व्यावसायिक भवन बनाना…
Maa Kali: 6 राशियों—मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला और मकर—के जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव…
India News (इंडिया न्यूज),Haryana Roadways News: हरियाणा के बल्लभगढ़ गांव में बन रहे मोहना बस…
India News (इंडिया न्यूज), Gaya News: गया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने…