इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Covid-19 Update फेस्टिवल सीजन के बाद कोरोना वायरस के केसों में फिलहाल बढ़ौत्तरी नहीं देखी गई। भारत में पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो देश में कोरोना के 13091 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या में रिकॉर्ड गिरावट आई है। 24 घंटे में महामारी से 340 लोगों की मौत का समाचार है।
देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,38,556 है, जो पिछले 266 दिनों में सबसे कम है।

एक माह से रोजाना 20 हजार से कम केस (Covid-19 Update)

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में एक माह से कोरोना के रोज के मामले 20 हजार से कम हैं और 136 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 1,39,683 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.41% है।

टीकाकरण का 110 करोड़ का पड़ाव पार (Covid-19 Update)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा बुधवार को 110.18 करोड़ को पार कर गया। मंत्रालय के मुताबिक बुधवार शाम तक टीके की 52 लाख खुराक दी गई।

Read More : Road Widening Necessary On China Border सुप्रीम कोर्ट ने माना चीन सीमा पर सुरक्षा के लिहाज से सड़कों का चौड़ीकरण जरूरी

Connect With Us : Twitter Facebook