Mansukh Mandaviya Covid 19 Meeting: कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कई राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया कोरोना की स्थिति का आंकलन करने के लिए देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ शुक्रवार, 7 अप्रैल को एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक में चर्चा करेंगे। इस वर्चुअल मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग, NTAGI और नीति आयोग के अधिकारी भी शामिल होंगे। कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए मांडविया ने कहा, “हमें सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। वर्तमान में ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट जो देश में चल रहा है, इससे अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है।”

5 हजार के पार पहुंची एक्टिव मामलों की संख्या

बता दें कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 5,335 नए केस दर्ज किए गए हैं। जो कि बुधवार को दर्ज किए गए मामलों से करीब 20 फीसदी ज्यादा हैं। यह पिछले 195 दिन में कोविड-19 के सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। इससे पहले भारत में पिछले साल 23 सितंबर को कोविड-19 के 5,383 मामले दर्ज किए गए थे। कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जिसके चलते फिलहाल देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25,587 पर पहुंच गई है।

मृतकों की संख्या पहुंची पांच लाख के पार

कर्नाटक और महाराष्ट्र में कोविड से 2-2 और केरल और पंजाब 1-1 मरीज की मौत हो गई है। जिसके चलते कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,929 हो गई है। फिलहाल भारत में कोरोना के 25,587 मरीजों का इलाज हो रहा है। जो कि कुल मामलों का 0.6 फीसदी है। जबकि कोरोना से ठीक हुए मरीजों की राष्ट्रीय दर 98.75 फीसदी है। कोरोना संक्रमण की दैनिक दर 3.32 फीसदी और साप्ताहिक दर 2.89 फीसदी है।

Also Read: नवजोत सिंह सिद्धू ने की राहुल गांधी-प्रियंका गांधी से मुलाकात, तस्वीर साझा कर कहा- ‘…एक इंच पीछे नहीं हटेंगे’