Mansukh Mandaviya Covid 19 Meeting: कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कई राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया कोरोना की स्थिति का आंकलन करने के लिए देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ शुक्रवार, 7 अप्रैल को एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक में चर्चा करेंगे। इस वर्चुअल मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग, NTAGI और नीति आयोग के अधिकारी भी शामिल होंगे। कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए मांडविया ने कहा, “हमें सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। वर्तमान में ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट जो देश में चल रहा है, इससे अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है।”
बता दें कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 5,335 नए केस दर्ज किए गए हैं। जो कि बुधवार को दर्ज किए गए मामलों से करीब 20 फीसदी ज्यादा हैं। यह पिछले 195 दिन में कोविड-19 के सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। इससे पहले भारत में पिछले साल 23 सितंबर को कोविड-19 के 5,383 मामले दर्ज किए गए थे। कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जिसके चलते फिलहाल देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25,587 पर पहुंच गई है।
कर्नाटक और महाराष्ट्र में कोविड से 2-2 और केरल और पंजाब 1-1 मरीज की मौत हो गई है। जिसके चलते कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,929 हो गई है। फिलहाल भारत में कोरोना के 25,587 मरीजों का इलाज हो रहा है। जो कि कुल मामलों का 0.6 फीसदी है। जबकि कोरोना से ठीक हुए मरीजों की राष्ट्रीय दर 98.75 फीसदी है। कोरोना संक्रमण की दैनिक दर 3.32 फीसदी और साप्ताहिक दर 2.89 फीसदी है।
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…
Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…