चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है लगातार पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी हो रही है और आए दिन मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है चीन में हालातों को देख भारत सरकार भी अलर्ट पर है केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, भारत में कोविड को लेकर तैयारियां पुख्ता की जा रही हैं वहीं विदेश से आने वाले लोगों की भी सैंपलिंग एयरपोर्ट पर जारी है, ताकि अगर कोई शख्स कोरोना संक्रमित हो तो उसे समय पर क्वारंटाइन किया जा सके।

चीन से आया व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव

चीन से दो दिन पहले आगरा लौटा एक 40 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद उसे उसके घर पर क्वारंटाइन कर दिया गया है अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति के नमूने को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजा जाएगा इसी के साथ कोरोना संक्रमित शख्स के परिवार के सदस्यों और उसके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जाएगी।

कल होगा मॉक ड्रिल

मंगलवार को विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित किया जाएगा, ताकि कोविड-19 से जुड़ी किसी भी घटना से निपटने के लिए उनकी तैयारी सुनिश्चित की जा सके इस अभ्यास में सभी जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, क्वारंटाइन बेड की क्षमता, ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर बेड के साथ ही डॉक्टरों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की अधिकतम उपलब्धता जैसे मापदंडों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।