इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Covid India Update देश में कोरोना के मामलों में लगातार भारी उछाल जारी है। आज दैनिक मामलों में फिर भारी बढ़ोतरी के साथ देश में कोविड-19 के कुल केसों की संख्या साठ हजार के कीरब पहुंचने वाली। जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों यानी एक ही दिन में कोरोना के 56 फीसदी मामले बढ़ गए और इसी के साथ कोविड के कुल केसों की संख्या देश में 58 हजार हो गई है। वहीं देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या भी लगभग 2000 हो गई है।

इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले (Covid India Update)

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र व केरल अब भी ऐसे राज्य हैं जहां हर रोज सबसे ज्यादा केस रिपोर्ट हो रहे हैं। इसके अलावा पंजाब, हिमाचल प्रदेश कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात, बिहार, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गोवा और तेलंगाना में कोरोना के केसों तेजी से वृद्धि सामने आ रही है। इसी कारण कोविड के मामलों का का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया।

Read More : Corona Update 24 घंटे में 37 हजार से मिले कोरोना संक्रमित, करीब 1900 ओमिक्रॉन के मरीज

मुंबई में 11 हजार के करीब पहुंचे कोविड के केस (Covid India Update)

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना के केस 10,860 हो गए हैं और जल्द यह आंकड़ा 11 हजार पहुंचने वाला है। जानकारी के अनुसार दैनिक मामलों में भारी उछाल को राज्य सरकार आज नए दिशानिर्देश जारी कर सकती है। इससे पहले कल मुंबई की मेयर ने कहा था कि अगर कोरोना के केस 20,000 से पार हो जाते हैं तो लॉकडाउन लागू कर दिया जाएगा। मामले बढ़ते देखकर हरियाणा, पंजाब, बिहार व राजस्थान सहित कई राज्य सरकारों ने नए दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। (Covid India Update)

Also Read :Corona Blast in Jharkhand पांच स्वास्थ्य कर्मियों समेत 25 मिले कोरोना पॉजिटिव

Connect With Us : Twitter Facebook