इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Covid Status In India देशभर में कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। वो भी एक या दो हजार नहीं सीधे एक दिन में 5000-5000 नए मामले सामने आ रहे हैं और आज कोविड के कुल केसों की संख्या 27553 हो गई। कल यह आंकड़ा 22775 था।

कुल सुबह तक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 406 मरीजों की मौत हुई और 8949 मरीज ठीक होकर घर लौटे थे। वहीं परसों देश में कोरोना के कुल केस 16 हजार प्लस दर्ज किए गए थे। आज सुबह तक देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 27553 हो गई। अगर हर दिन के हिसाब से देखा जाए तो देश में कोरोना के मामलों में करीब 35 से 36 फीसदी का इजाफा हो रहा है।

महाराष्ट्र-दिल्ली के बाद बंगाल भी बेहाल, जानिए पंजाब का भी हाल (Covid Status In India)

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज सुबह तक पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 6347 नए केस सामने आए। इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली है जहां 2716 नए केस सामने आए। इसके बाद अब पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। कल इस राज्य में 4512 केस दर्ज किए गए और इनमें से राज्य की राजधानी कोलकाता में 2398 नए मामले हैं।

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के केस भी सबसे ज्यादा (Covid Status In India)

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान के केसों का आंकड़ा भी 1500 से ज्यादा पहुंच गया है और महाराष्ट्र में इस वैरिएंट के भी सबसे ज्यादा केस हैं। देश में आज सुबह तक  ओमिक्रॉन के 1525 केस दर्ज किए गए और इनमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 460 मामले हैं।

महाराष्ट्र में कल कोरोना के 6347 मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई। मुंबई में ही  कुल 22,334 एक्टिव मरीज हैं। हालांकि ज्यादातर मरीज घर पर ही ठीक हो जा रहे हैं। पंजाब में कल कोरोना के कुल 332 नए मामले सामने आए हैं। (Covid Status In India)

Also Read :Covid and Omicron Late Night Update महाराष्ट्र में कोरोना के नए केस 8000 पार, दिल्ली में 1800 से चार कम

Also Read :Corona Omicron Overall India Update दिल्ली में सात माह बाद कोरोना के सबसे ज्यादा केस

Connect With Us: Twitter Facebook