इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Covid Today Update): दिवाली से पहले फिर से कोरोना दिन-ब-दिन चिंता बढ़ा रहा है। देश में इस वैश्विक महामारी के न केवल नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं, बल्कि कुछ दिन से दैनिक मामलों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,119 नए केस सामने आए। इसके बाद महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,46,38,636 हो गई वहीं उपचाराधीन मरीज घटकर 25,037 रह गए हैं।

24 घंटों में 10 और लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि देश में कोरोना से सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में 10 और लोगों की मौत हो गई। इसके बाद शुरुआत से अब तक मृतक संख्या बढ़कर 5,28,953 पर पहुंच गई है। एक्टिव केस यानी उपचाराधीन मरीजों की संख्या जो 25,037 है, वह कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में इन मामलों में 473 का इजाफा हुआ है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.76 फीसदी हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 1.13 और साप्ताहिक दर 0.97 फीसदी है।

अब तक 4,40,84,646 लोग संक्रमण मुक्त हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में अब तक कुल 4,40,84,646 लोग कोविड संक्रमण से मुक्त यानी ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना से मृत्यु दर 1.18 फीसदी है। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 219.50 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

अगस्त 2020 के शुरू में देश में 20 लाख थे कोरोना के केस

भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना की संख्या 20 लाख थी। इसके बाद इसी वर्ष 23 अगस्त को यह संख्या 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को कोरोन के देश में कुल 40 लाख से अधिक केस हो गए थे। वर्ष 2020 में ही देश में कोरोना के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए थे। 19 दिसंबर 2020 को कोरोना के कुल मामलों की संख्या एक करोड़ से ज्यादा हो गई थी।

गत 25 जनवरी को कोरोना के केस चार करोड़ से ज्यादा

गत वर्ष यानी 2021 की चार मई को भारत में कोरोना के मामलों की संख्या दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। वहीं इस वर्ष 25 जनवरी को कोरोना के केस चार करोड़ से ज्यादा हो गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में आज सुबह तक बीते 24 घंटे में जो कोरोना से मौत के 10 में से पांच मामले सामने आए उनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मेघालय और पंजाब और से एक-एक मरीज शामिल थे।

Also Read : जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी, ओडिशा में चक्रवात का अलर्ट