न्यू इंडिया, नई दिल्ली।
Covid Vaccination Campaign कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भारत में आज एक बड़ा दिन है, क्योंकि भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन के पड़ाव को पार कर लिया है। इसके तहत देशभर में कार्यक्रम आयोजित कर टीकाकरण में योगदान देने वालों का आभार भी जताया जा रहा है।

उधर, 100 करोड़ खुराक दिए जाने के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया लाल किले से गायक कैलाश खेर का गीत और आडियो-विजुअल फिल्म जारी करेंगे। आरएमएल अस्पताल में पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक नर्स से भी मुलाकात की पूछा कि क्या टीका लगवाने वाला कोई ऐसा कोई भी आया, जिसे दर्द हुआ हो या वह चिल्लाया हो।

पीएम के सामने लगा 100 करोड़वां टीका (Covid Vaccination Campaign)

कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई स्वास्थ्यकर्मियों के साथ भी बातचीत की। यहां पीएम मोदी के सामने ही बनारस के दिव्यांग अरुण रॉय को 100करोड़वां डोज लगाया गया है।

मोदी बोले- हमें मिलकर कोरोना को हराना है (Covid Vaccination Campaign)

पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि देश को 100 करोड़ वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिला है। मोदी ने कहा कि आज एक उत्साह है और हम सभी को मिलकर कोरोना को हराना है।

Read Also : Covid Vaccination Campaign आखिर कौन, जिसने सबसे पहले वैक्सीन लगवाई

Connect With Us : Twitter Facebook