India News ( इंडिया न्यूज़ ) Covid Variant In Uk : हाल ही में ब्रिटेन में कोविड वायरस के नए वेरिएंट ने कोहराम मचाया हुआ है। बता दें, इस वेरिएंट का संक्रमण काफी तेजी से लोगों के बीच फैल रहा है। वहीं इंग्लैंड में स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, EG.5.1 वेरिएंट ओमीक्रॉन से पैदा हुआ है। इसे पिछले महीने यूनाइटेड किंगडम में पहली बार डिटेक्ट किया गया था। तब से हर दिन बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (यूकेएचएसए) ने कहा कि EG.5.1 जिसे एरिस का उपनाम दिया गया है, यह सात नए कोविड केस में एक का कारण बन रहा है।
ब्रिटिश हेल्थ एजेंसी के मुताबिक रेस्पिरेटरी डेटामार्ट सिस्टम के जरिए करीब 4,396 सैंपल लिए गए। इनमें से 5.4 फीसदी मरीजों में कोरोना यरस की पुष्टी की गई। वहीं, पिछली रिपोर्ट में ये संख्या 4,403 में से 3.7 फीसदी थी। बता दें कि कोरोना के मामले बीते दिनों के मुकाबले बढ़ा है। खासकर बुजुर्गों को यह नया स्ट्रेन निशाना बना रहा है। इसकी बारीकी से जांच की जा रही है और लोगों को कोरोना नियम का पालन करने की सलाह दी जा रही है।
बता दें, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दो सप्ताह पहले ही EG.5.1 वेरिएंट पर उस वक्त नजर रखना शुरू कर दिया था, जब डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेबियस ने कहा था कि लोग टीकों और पूर्व संक्रमण से अब पहले से बेहतर सुरक्षित हैं। हालांकि सभी देशों को अपनी सतर्कता में अभी कमी नहीं लानी चाहिए। एशिया में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से 31 जुलाई को इसे कोविड के नए वेरिएंट के रूप में वर्गीकृत किया गया।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने यौन उत्पीड़न की शिकार…
जांच कर रही पुलिस के मुताबिक डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा…
Check Heart Blockage: अस्वास्थ्यकर खान-पान, गतिहीन जीवनशैली, गलत आदतें आदि सबसे पहले दिल पर हमला…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit News: पंजाब के आतंकवाद की झलक पीलीभीत में एक बार…