वैसे तो वायु प्रदूषण का नाम सुनकर हम सबके ख्याल में सबसे पहले दिल्ली का नाम आता है, लेकिन आप जानकर चौंक जाएंगे कि देश का सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली नहीं है केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) बताता है की देस का सबसे प्रदूषित शहर बिहार का कटिहार शहर हैं।
कटिहार की हवा सबसे ज्यादा जहरीली
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सोमवार को देश के 163 अलग-अलग शहरों के प्रदूषण के स्तर को चेक किया इसमें कटिहार की हवा दिल्ली से भी ज्यादा जहरीली पाई गई, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वायु प्रदूषण से जुड़ी सूची में कटिहार नंवर वन पर है वहीं देश की राजधानी दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक में बेहद खराब AQI के साथ दूसरे नंबर पर है।
कटिहार में 7 नंवबर को सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 360 था और दूसरे नंबर पर दिल्ली का AQI 354 था। एनसीआर के नोएडा में AQI 328 और गाजियाबाद में 304 था।
AQI का पैमाना क्या बताता है
AQI के जरिए हवा में फैले प्रदूषण का स्तर चेक किया जाता है अगर AQI ज़ीरो से 50 के बीच हो तो इसे ‘अच्छी’, 51 से 100 के बीच हो तो ‘संतोषजनक’ वहीं 101 से 200 के बीच हो तो ‘ठीक-ठाक’ माना जाता है 201 से 300 AQI को ‘खराब’ जबकि 301 से 400 की श्रेणी को ‘बहुत खराब’ माना जाता है. अगर AQI 401 से 500 के बीच हो तो इसे ‘गंभीर’ श्रेणी में देखा जाता है।