इंडिया न्यूज, बीजिंग:
Cranky Jumped in Front of 11 Tigers : हमने में से कुछ लोगों को खतरों से खेलने का शौक होता है। तो कुछ लोगों को खतरा मोल लेने का। जबकि कुछ बेवकूफ ऐसे भी होते हैं। जो सीधा मौत को ललकारने पहुंच जाते हैं। एक ऐसा ही सनकी दिखा चीन की राजधानी बीजिंग के चिड़ियाघर में। इस आदमी ने यहां घूमते हुए न आव देखा न ताव सफेद बाघों के झुंड के सामने खुद ही जाकर पेश हो गया। इसके बाद तो वहां मौजूद लोगों की हवाइयां उड़ गईं।
ये डरा देने वाली घटना तीन दिन पहले यानी कि 23 अक्टूबर को बीजिंग के चिड़ियाघर में हुई। यहां अच्छी संख्या में विजिटर्स मौजूद थे। जब सनकी आदमी ने 11 सफेद बाघों के सामने जाकर स्टंट दिखाना शुरू कर दिया। इस आदमी को देखकर वहां मौजूद लोग को सिहर ही गए खुद बाघों का झुंड भी काफी कनफ्यूज नजर आया। स्टाफ के मना करने के बावजूद इस आदमी ने उनकी एक न सुनी और खुद की जान खतरे में डाल ली।
चिड़ियाघर घूमने आए सनकी शख्स ने सेल्फ ड्राइविंग टुअर की सर्विस ली थी। इस सुविधा के तहत टूरिस्ट खुद ही चिड़ियाघर में ड्राइविंग करके यहां अपनी मर्जी से घूम सकते हैं। जीप ड्राइव करते-करते ये आदमी जैसे ही सफेद बाघों के पास पहुंचा वो जीप से नीचे कूद गया।
उसे स्टाफ ने मना भी किया लेकिन वो बिल्कुल नहीं माना। 11 बाघों के झुंड के सामने खड़ा होकर ये आदमी उन्हें मानों ललकारने लगा। वहां मौजूद लोग उसे मना करते रहे। लेकिन 30 सेकेंड की क्लिप में ये आदमी मानो मरने के लिए खुद ही तैयार दिखाई दे रहा था।
Read Also : पीपल के पत्तों का रस है हार्ट के लिए फायदेमंद
Read Also: Know the Story of Ahoi Mata : जानिए अहोई माता की कहानी
Read Also: Best 50 + Ahoi Ashtami Quotes in English
India News (इंडिया न्यूज), Kisan Samman Diwas: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को…
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…
India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…