मनोज जोशी, नई दिल्ली:
Cricket Diplomacy of India and Pakistan: क्या टीम इंडिया अगले एशिया कप में पाकिस्तान का दौरा करेगी? एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने पाकिस्तान को एशिया कप एलॉट करते समय अपने जिस रुख का परिचय दिया, उसे देखकर साफ जाहिर होता है कि 2023 में टीम इंडिया एशिया कप का दौरा करने वाली है।
दरअसल पाकिस्तान टीम का भारत आना न तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाथ में है और न ही भारतीय टीम का पाकिस्तान जाना बीसीसीआई के हाथ में है। इन दोनों मामलों में दोनों मुल्कों की सरकारें ही फैसला लेती हैं लेकिन हालिया राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम इतना तेजी से आगे बढ़ा है जिसे देखकर अगले कुछ दिनों में भारत सरकार जिन बातों से कभी परहेज किया करती थी, अब फ्रंटफुट पर बैटिंग करती दिखाई दे रही है।
चार ऐसे बड़े घटनाक्रम हैं जिससे टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरा करने की सम्भावनाएं होती दिखाई देती हैं। कभी सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक का भारत सरकार ने विरोध किया था। सरकार नहीं चाहती थी कि उस बैठक में तालिबानी प्रतिनिधि को बुलाया जाये लेकिन अब मॉस्को में 20 अक्टूबर को अफगानिस्तान के भविष्य को लेकर होने वाली बैठक में तालिबान के उप-प्रधानमंत्री भी होंगे। पाकिस्तानी प्रतिनिधि भी होंगे और साथ ही भारतीय दल भी उसमें शिरकत करता दिखाई देगा।
इतना ही नहीं, नवम्बर में नई दिल्ली में नैशनल सिक्योरिटी एडवाइजर्स की बैठक में भारत ने पाकिस्तान (Cricket Diplomacy of India and Pakistan) के प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया है। इसमें पाकिस्तान के नैशनल सिक्योरिटी एडवाइजर मोइद यूसुफ को बुलाया गया है। पाकिस्तान की ओर से इस आमंत्रण की तो पुष्ट की गई है लेकिन बैठक में अपनी भागीदारी के लेकर अंतिम फैसला करने के लिए उसने समय मांगा है।
तीसरे, भारतीय दल पाकिस्तान के पाब्बी क्षेत्र का दौरा करने के लिए तैयार हो गया है। यह बैठक शंघई सहयोग संगठन की क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी मेकेनिजम मीटिंग है। चौथे, कॉमनवेल्थ नेशंस के शताब्दी समारोह में लोकसभा स्पीकर और पाकिस्तान की सीनेट के चेयरपर्सन को भी न्योता भेजा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों देशों की सरकारों ने इसमें भाग लेने पर कोई ऐतराज जाहिर नहीं किया है।
हालांकि यह सारा मामला राजनीतिक है लेकिन इससे यही बात जाहिर होती है कि अब भारतीय प्रतिनिधिमंडल को पाकिस्तान जाने से कोई परहेज नहीं है और न ही पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल को भारत बुलाने से ही कोई ऐतराज है। एक तरह से क्रिकेट डिप्लोमेसी की ओर बढ़ते दिख रहे हैं दोनों देश। दोनों मुल्कों में क्रिकेट डिप्लोमेसी (Cricket Diplomacy of India and Pakistan) की शुरूआत 1987 में हुई। इसी वर्ष रिलायंस कप का आयोजन किया गया था। क्रिकेट फॉर पीस की पहल के जरिये भारत में पाकिस्तान टीम का दौरा हुआ।
Former Pakistan Bowler Jalaluddin Claimed पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाएगा
जिया उल हक और राजीव गांधी ने क्रिकेट सीरीज को बहाल किया था लेकिन वीआईपी स्टैंड्स में जिया-उल-हक ने राजीव गांधी के कान में यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि हमने परमाणु बम बना लिया है। इस घटना के 11 साल बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी और नवाज शरीफ पहले न्यूयॉर्क में मिले और फिर लाहौर बस सेवा की शुरूआत की गई। इनकी पहल पर दोनों मुल्कों (Cricket Diplomacy of India and Pakistan) में सीरीज का आयोजन किया गया और इससे अगले ही साल करगिल युद्ध थोप दिया गया।
2004 में वाजपेयी सार्क समिट का हिस्सा बनने के लिए पाकिस्तान गये। एक बार फिर दोनों मुल्कों (Cricket Diplomacy of India and Pakistan) में सीरीज आयोजित की गई। इस तरह तीन वर्षों में तीन सीरीज आयोजित की गई। 2008 में मुम्बई बम धमाकों के बाद से टीम इंडिया कभी पाकिस्तान नहीं गई। 2011 में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मनमोहन सिंह और यूसुफ रजा गिलानी के बीच शांति वार्ता हुई और साथ ही क्रिकेट सीरीज पर सहमति बनी जिससे दो साल बाद पाकिस्तान की टीम तीन वन-डे और एक टी-20 मैचों की सीरीज खेलने भारत आई। वहीं दोनों मुल्कों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज साबित हुई।
मोदी सरकार के कार्यभार सम्भालने के बाद से दोनों मुल्कों में कोई द्विपक्षीय सीरीज आयोजित नहीं की जा सकी लेकिन अब फिर से क्रिकेट डिप्लोमेसी (Cricket Diplomacy of India and Pakistan) की उम्मीदें जगी हैं और जय शाह ने एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपकर इस बारे में संकेत भी दिया है।
Read More: 18 Oct 2021 Life Imprisonment to Ram Rahim till Death मरते दम तक जेल में रहेगा राम रहीम
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली और नोएडा में आज शुक्रवार (27 दिसंबर)…
Problem of Penis Shrinkage: लिंग सिकुड़ने की समस्या को सही तरीके से समझकर और ऊपर…
Manmohan Singh: 2004 में सोनिया गांधी के पीएम बनने से इनकार करने के बाद मनमोहन…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में आज (27 दिसंबर) से मौसम में बदलाव…
Vaishno Devi Yatra: भूलकर भी मत बना बैठिएगा Vaishno Devi का प्लान कटरा में आपे…
Churu News: चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में एक 19 वर्षीय स्कूल टीचर की लव…