झारखंड के गढ़वा जिले से हत्या का ताजा मामला सामने आया है यहां जंगीपुर स्टेशन रोड पर अज्ञात बदमाशों ने बृहस्पतिवार सुबह 70 वर्षीय दसु मेहता को गला काटकर मार डाला। बंशीधर नगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद केसरी ने बताया कि बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने तड़के लगभग 4:30 बजे इस वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब दसु मेहता रोजाना की तरह जंगीपुर मोड़ पर चाय पीने के बाद टहलने के लिए स्टेशन की तरफ जा रहे थे।
पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग।
अपराधियों ने देसु मेहता की गला काटकर हत्या कर दी और उनके चेहरे, हाथ और शरीर के बाकी हिस्सों पर भी चाकू से कई बार वार किए गए। बुजुर्ग की हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। 70 वर्षीय दसु मेहता की बेरहमी से हुई हत्या के बाद परिवार में मातम का माहौल है। फिलहाल पुलिस को हत्यारों के बारे अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
गांव के लोगों में आक्रोश।
बुजुर्ग देसु मेहता की बेरहमी से हत्या के बाद गांव के लोगों में भारी आक्रोश है, मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद केसरी, पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने आक्रोशित ग्रामीणों को विश्वास दिया कि मामले का जल्द खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले को आपसी रंजिश से भी जोड़कर देखा जाएगा फिर पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।
ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली से हुआ दहशत का एक वीडियो वायरल, महिला को बेरहमी से पीटा।