India News, (इंडिया न्यूज),Shakti,Crime News: समस्तीपुर समाहरणालय के सामनें सरकारी बस स्टैंड के समीप गुरुवार की दोपहर एक छात्रा का मोबाइल झपट कर भाग रहे एक युवक को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में युवक को लोगों ने नगर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया। नगर पुलिस द्वारा युवक का उपचार सदर अस्पताल में कराया गया है। युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा मुरौल थाने के अमरनाथ राय के पुत्र भरत कुमार के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त युवक बस स्टैंड के पास खड़ा था। इसी दौरान दो छात्राओं को उस ओर से मोबाइल पर बातचीत करते हुए जाते देखा। इसी दौरान युवक ने एक छात्रा का मोबाइल झपट लिया और भागने लगा। छात्रा द्वारा हल्ला मचाने पर वहां खड़े आसपास के लोगों ने खदेड़ कर युवक को पकड़ लिया और उसकी लात घूंसे से जमकर धुनाई कर दी। हालांकि कुछ लोगों द्वारा बीच-बचाव भी किया गया। इसी दौरान हंगामा की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने युवक को बचाते हुए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
युवक को पीटे जाने का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में कुछ लोगों द्वारा जमीन पर पड़े युवक को लात और घूंसे से पीटा जा रहा है। कुछ लोग उसे बांध देने की भी बात करते हैं, लेकिन कुछ लोग इसका विरोध भी करते हैं। हालांकि इसी दौरान घटना की जानकारी नगर पुलिस को दी गई। नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि मोबाइल झपट कर भागने के दौरान लोगों ने युवक की पकड़कर पिटाई की है, युवक का उपचार कराया गया है, घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…