इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया है जो लोगों से रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी करता था। उसकी पहचान सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा के मोहम्मद रघिब फिरोज के रूप में हुई है। नौकरी दिलाने के मामले में पहले भी दो लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। अब तक कुल 40 लोगों से कुल 2.44 करोड़ की ठगी की गई है। ज्ञात रहे कि मामले में जिन लोगों के साथ ठगी की गई वे गांवों के गरीब हैं। इनमें आगरा, हाथरस और पटना के गांव प्रमुख रूप से शामिल हैं। ईओडब्ल्यू के एडीसी नई दिल्ली के आरके सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ दी शिकायत में पीड़ितों ने बताया कि रेलवे में जॉब दिलाने के नाम पर उनसे पैसों की ठगी की गइ। इतना नहीं फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने वालों ने उनका फर्जी मेडिकल तक कराया और उन्हें अपॉइंटमेंट सह ट्रेनिंग लेटर तक जारी किए थे।
ट्रेनिंग के बाद जब वह ज्वाइनिंग के लिए डीआरएम आफिस, टाटा नगर, जमशेदपुर पहुंचे तो पता लगा कि कोई वैकेंसी तक नहीं है। न ही उन्हें रेलवे की तरफ से कोई ट्रेनिंग दिलाई। ठगी का पता चलने पर पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद पुलिस टीम को मामले की जांच में लगाया गया। आरोपी की तलाश में जुटी एसआई लखन सिंह, हेड कॉन्स्टेबल धनवीर और कॉन्स्टेबल बीर सिंह की टीम ने मिली जानकारी और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपी को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आगे की जांच जारी है।