Cruise drug case अहम पूछताछ होने की संभावना

इंडिया न्यूज, मुंबई:

Cruise drug case तीन अक्टूबर को मुंबई के पास Cruise पर ड्रग पार्टी का पटाक्षेप होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता के बेटा आर्यन खान ड्रग केस में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच NCB की विशेष टीम कर रही है। सोमवार को यह टीम एक बार फिर से दिल्ली से मुंबई पहुंची।

इस बार टीम ने डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह की अध्यक्षता में लोअर परेल स्थित इंडियाना होटल के पास एक जगह का दौरा किया। यह वही जगह है जहां पर शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी और NCB के गवाह केपी गोसावी की कथित तौर पर मुलाकात हुई थी। इसके अलावा टीम ने मुंबई Cruise टर्मिनल का भी निरीक्षण किया।

Cruise drug case दूसरी बार मुंबई पहुंची टीम

NCB अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह ने मीडिया से कहा कि हमारी विजिलेंस टीम इस मामले में दूसरी बार मुंबई पहुंची है। उन्होंने बताया कि केस से जुड़े कई जगहों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद जो भी सामने आएगा, उसकी रिपोर्ट केंद्रीय मुख्यालय में दे दी जाएगी।

NCB की टीम आज प्रभाकर सेल से भी पूछताछ कर सकती है। NCB अधिकारियों की ओर से प्रभाकर सेल को रविवार को समन जारी किया गया था, उसे सोमवार को पूछताछ के लिए NCB कार्यालय बुलाया गया है।

Also Read : Special session of Punjab Vidhan Sabha : श्रद्धांजलि देकर समाप्त की पहले दिन की कार्यवाही