Cruise Drug Case
इंडिया न्यूज, मुंबई :
Cruise Drug Case अक्टूबर के शुरू में ही मुंबई के पास एक क्रूज पर ड्रग पार्टी में फंसे अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से विशेष जांच टीम आज किसी भी समय पूछताछ कर सकती है। ज्ञात रहे कि मुंबई ड्रग्स केस की जांच कर रहे विशेष जांच दल की तरफ से दोबारा बयान दर्ज कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को आर्यन खान भी दफ्तर पहुंचकर बयान दे सकते हैं। ज्ञात रहे कि आर्यन खान को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य ठीक न होने का हवाला देते हुए दो दिन की मोहलत मांगी थी। यह मोहलत मंगलवार को खत्म हो गई है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि आर्यन खान किसी भी समय बयान दर्ज कराने के लिए एसआईटी दफ्तर पहुंच सकते हैं। उधर अभिनेता शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी भी मुंबई पुलिस की एसआईटी के सामने बयान देने पहुंच सकती हैं।
Cruise Drug Case एसआईटी ने रविवार से दोबारा बयान दर्ज करने शुरू किए
ज्ञात रहे कि क्रूज ड्रग केस की जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े का भ्रष्टाचार के केस में नाम आने के बाद जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने रविवार से ही मामले में नए सिरे बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसआईटी की टीम जमानत हासिल कर चुके अरबाज मर्चेंट और अचित कुमार से भी पूछताछ कर चुकी है। मुंबई पुलिस की एसआईटी ने दो लोगों मयूर और बिंद्रा से भी पूछताछ की है।
Also Read : मशहूर क्लासिकल डांसर Sitara Devi पर बनेगी बायॉपिक
Connect With Us : Twitter Facebook