आर्यन की गिरफ्तारी के बाद Nawab Malik के निशाने पर रहे थे वानखेड़े

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Cruise Drugs Case नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी Sameer Wankhede वानखेड़े अब Cruise Drugs Case की जांच नहीं करेंगे। उन्हें जांच से हटा दिया गया है। एनसीबी के साउथ-वेस्टर्न रीजन के डेप्युटी DG Mutha Ashok Jain ने यह जानकारी दी।

Wankhede, Aryan की गिरफ्तारी के बाद NCP leader Nawab Malik के निशाने पर रहे थे। नवाब मलिक ने उन पर वसूली सहित कई आरोप लगाए गए थे। Ashok Jain ने कहा है कि आर्यन सहित कुल 6 केसों की जांच अब दिल्ली की टीम करेगी। नवाब मलिक के दामाद से जुड़े केस की जांच भी एनसीबी के जोनल डायरेक्टर वानखेड़े की बजाय अब दिल्ली की टीम करेगी।

Cruise Drugs Case जानिए फैसले को लेकर एनसीपी नेता Nawab Malik की प्रतिक्रिया\

एनसीबी के इस फैसले से उत्साहित नवाब मलिक ने ट्विटर पर लिखा, समीर वानखेड़े से आर्यन खान केस सहित 5 केस वापस ले लिए गए हैं। ऐसे 26 केस हैं, जिनमें जाच की जरूरत है। यह तो सिर्फ शुरुआत है। इस सिस्टम को साफ करने के लिए अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है और हम यह करेंगे।

Read More : Cruise Drugs Case क्रूज पर रेड से लेकर आर्यन की रिहाई तक, 28 दिन में जानें कब-कब क्या हुआ

Cruise Drugs Case मुझे जांच से नहीं हटाया, मैंने ही कोर्ट से मांग की थी :Wankhede

समीर वानखेड़े ने कहा, मुझे जांच से हटाया नहीं गया है, बल्कि कोर्ट में मैंने रिट पिटिशन देकर मांग की थी कि मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए। इसलिए आर्यन केस और समीर खान (नवाब मलिक के दामाद) केस की जांच अब दिल्ली एनसीबी की एसआईटी करेगी।

Read More : Cruise Drug Case भाजयूमो के पूर्व अध्यक्ष ने किया नवाब मलिक पर 100 करोड़ मानहानि का दावा

Connect With Us: Twitter Facebook