India News (इंडिया न्यूज),CSK vs GT Final: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल के फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी है साथ ही चेन्नई के फेैंस धोनी – धोनी के नारे लगा रहे हैं। बता दें मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के वर्तमान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बतौर कप्तान के रूप में यह आईपीएल का 10वां फाइनल होगा। हां यह बात अलग है कि आईपीएल ट्रॉफी चेन्नई ने महज 4 बार ही उठाई है। लेकिन एक बार फिर एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फाइनल में पहुंच गई है और टीम अपनी पांचवीं ट्रॉफी जीतने से महज एक कदम दूर है।

 

ये भी पढ़ें – Wrestlers Protest: पहलवानों के लिए सीएम ममता बनर्जी ने उठाई आवाज, कड़े शब्दों में की पुलिस प्रशासन की निंदा