Cultural Bollywood Night of Taj Mahotsav

इंडिया न्यूज़, आगरा :

Cultural Bollywood Night of Taj Mahotsav ताज महोत्सव की कल्चरल नाइट बॉलीवुड सिंगर बी पराक के नाम रही। मंगलवार रात जब सिंगर बी पराक मुक्ताकाशी मंच पर पहुंचे तो हर कोई खुशी में उछल पडा। एक के बाद एक बेहतरीन गीतों ने सिंगर बी पराक ने दर्शकों को झूमने और तालियां बजाने पर मजबूर कर​ दिया। सभी जमकर नाच रहे थे।

मुक्ताकाशी मंच के सामने मौजूद हर दर्शक सिंगर बी पराक को अपने कैमरे में कैद कर रहा था। बॉलीवुड और पंजाबी गीतों का ऐसा तडका लगा कि, सभी दर्शकों की जुबान से बी पराक… बी पराक ही निकल रहा था।

जब सिंगर बी पराक ने अपना सुपरहिट गीत तेरी मिट्टी में मिल जाऊं गाया तो मुक्ताकाशी मंच के समने दर्शक दीर्घा में बैठे एयरफोर्स और सेना के जवान और उनके परिजन एक दम भावुक हो गए। जवान जहां अपने देशभक्ति के प्रण को लेकर भावुक थे। तो परिजन अपनों के बारे में सोच कर गुमसुम हो गए। यह नजारा इंडिया न्यूज के कैमरे में कैद हो गया।

Also Read : Story Of Taj Mahal : ताज महोत्सव पर जानें, ताजमहल की रोचक बातें

Connect With Us : Twitter Facebook