इंडिया न्यूज, भोपाल:
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में हिंसा के बाद आज 25वें कर्फ्यू के अलावा अन्य सभी पाबंदियां खत्म कर दी गई। खरगोन जिला हेडक्वार्टर (District Headquarters) पर पिछले महीने 10 तारीख को हिंसा हुई थी।

आज स्थानीय कलेक्टोरेट में शांति समिति की बैठक के बाद जिला प्रशासन ने कर्फ्यू सहित अन्य प्रतिबंध खत्म करने का निर्णय लिया। बैठक में सर्वसम्मति से कर्फ्यू से संबंधित लागू सभी बैन समाप्त करने का फैसला हुआ। इसके बाद कलेक्टर अनुग्रहा पी (Collector Anugrah P) ने प्रतिबंध खत्म करने का ऐलान किया।

जिले में लागू धारा 144 को भी हटाया गया

एसडीएम मिलिंद (SDM Milind) ने बताया कि इससे पहले आज सुबह छह से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का ऐलान किया गया था। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू और अन्य पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं। मिलिंद ने कहा कि सारी व्यवस्थाएं अब सामान्य दिनों की तरह रहेंगी। उन्होंने बताया कि समूचे जिले लागू धारा 144 को भी हटा दिया गया है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें:  Maharashtra Loudspeaker Controversy: मनसे ने शिवसेना भवन पर किया हनुमान चालीसा का पाठ

यह भी पढ़ें:  जिंदगी दांव पर लगा कर महाराष्ट्र के नासिक में महिलाएं ऐसे ला रहीं पीने का पानी, अब भी हो जाएंगे हैरान Maharashtra water shortage in Nashik

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube