India News (इंडिया न्यूज), Customs Officer Caught For Passengers With 42-Iphones In Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने चार यात्रियों को आईफोन की तस्करी करते पकड़ा। ये यात्री कथित तौर पर अपने साथ विदेश से 12 नए लॉन्च हुए आईफोन 16 प्रो मैक्स डिवाइस लेकर आ रहे थे। घटना 1 अक्टूबर की बताई जा रही है, जब यात्री दुबई से इंडिगो की फ्लाइट (6E-1464) से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पहुंचे थे।
हांगकांग से लौट रही थी महिला
हांगकांग से लौट रही महिला यात्री को कस्टम अधिकारियों ने रोका और जब उसके बैग की तलाशी लेने पर 26 आईफोन 16 प्रो मैक्स स्मार्टफोन जब्त किए गए है, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत 37 लाख रुपये से अधिक है। महिला यात्री ने इन फोन को अपने वैनिटी बैग के अंदर टिशू पेपर में लपेट कर छिपा रखा था। खुफिया सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए कस्टम अधिकारियों ने महिला को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही रोक लिया और उसकी तलाशी ली।
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल किमतों में आया उछाल, जानें आपके शहर में कितना बड़ा दाम
भारत से सस्ता है यहां iPhone
भारत में आईफोन 16 प्रो मैक्स के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं, हांगकांग में इसी वेरिएंट की कीमत करीब 1,09,913 रुपये है। वहीं, दुबई में इस वेरिएंट की कीमत 1,16,575 रुपये है। इन दोनों देशों में स्मार्टफोन की तस्करी इसलिए हो रही है, क्योंकि आईफोन के नए वेरिएंट की कीमत भारत के मुकाबले 30 से 35 हजार रुपये कम होती है। iPhone तस्करी के लिए गिरफ्तार किए गए यात्रियों के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीमा शुल्क अधिकारियों ने कहा कि इस तस्करी रैकेट में शामिल किसी भी तरह के संभावित नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।
पिछले महिने ही Apple ने लांच किया था iPhone 16
बता दें कि Apple ने पिछले महीने दुनियाभर में अपना नया स्मार्टफोन iPhone 16 Pro Max लॉन्च किया था। हाल के दिनों में दिल्ली एयरपोर्ट पर हाई-एंड स्मार्टफोन की यह दूसरी बड़ी जब्ती है। कस्टम अधिकारियों ने 1 अक्टूबर को ही दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री के वैनिटी बैग के अंदर छिपे 26 iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन जब्त किए थे।